नीतीश सामाजिक क्रांति के पुरोधा

पटना : आर्य समाज के नेता और बंधुआ मुक्ति मोरचा के अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि वे सामाजिक क्रांति के पुरोधा हैं. वे गांधी, विनोबा और जेपी के सपने को साकार करेंगे. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ मिल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 6:30 AM
पटना : आर्य समाज के नेता और बंधुआ मुक्ति मोरचा के अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि वे सामाजिक क्रांति के पुरोधा हैं. वे गांधी, विनोबा और जेपी के सपने को साकार करेंगे. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ मिल कर शराब बंदी कर जिस अदम्य साहस का परिचय दिया है वह अन्य मुख्यमंत्रियों और पार्टी अध्यक्षों के लिए एक अनुकरणीय कदम है.
यदि देश की सभी राजनैतिक पार्टियां और मुख्यमंत्री नशामुक्त भारत का संकल्प ले लें और आवश्यक कदम उठाये तो देश को गरीबी तथा प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत से छुटकारा मिल सकता है. आधी आबादी अपनी पूरी ऊर्जा से राष्ट्रीय विकास में भागीदारी करते आगे बढ़ सकती है. पूर्ण शराबबंदी का निर्णय यह एक साहसिक एवं क्रांतिकारी कदम है.
जिसके उत्तम परिणाम सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक सभी क्षेत्र में देखने को मिलेगा. सभी को इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version