लापता बच्ची के पिता को जालसाज ने कहा, खाते में एक हजार डालो बेटी को घर पहुंचा दूंगा
पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के उत्तरी मंदिरी देवी स्थान से 27 जुलाई, 2012 को जितेंद्र सिंह की बेटी ज्योति उर्फ गुड़िया रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी. जितेंद्र ने हर पुलिस पदाधिकारी की चौखट पर जाकर गुहार लगायी, लेकिन बच्ची बरामद नहीं की जा सकी. जितेंद्र के मोबाइल पर एक साल बाद 18 नवंबर, 2013 […]
पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के उत्तरी मंदिरी देवी स्थान से 27 जुलाई, 2012 को जितेंद्र सिंह की बेटी ज्योति उर्फ गुड़िया रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी. जितेंद्र ने हर पुलिस पदाधिकारी की चौखट पर जाकर गुहार लगायी, लेकिन बच्ची बरामद नहीं की जा सकी.
जितेंद्र के मोबाइल पर एक साल बाद 18 नवंबर, 2013 को कि सी अज्ञात ने फोन कर बताया कि बच्ची उसके पास है. आपके पास पहुंचा दूंगा. किराये के लिए एक हजार रुपये मेरे एकाउंट में डाल दें. बच्ची को पहुंचाने के बाद 50 हजार रुपये और लूंगा. लेगा. जितेंद्र तैयार हो गया और उसने तुरंत उस एकाउंट में पैसे डाल दिया. पैसे डालने के बाद उस नंबर पर कॉल किया, तो उसने बताया कि मैं बाहर हूं. बच्ची मेरी पत्नी के पास है.
बच्ची को लेकर मेरा स्टाफ आपके पास जायेगा. लेकिन, अब तक बच्ची जितेंद्र सिंह के पास नहीं पहुंची है. इसके बाद जितेंद्र सिंह ने इस घटना की जानकारी बुद्धा कॉलोनी पुलिस को दी और उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर व एकाउंट नंबर भी उपलब्ध कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. गुरुवार को जितेंद्र एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार में पहुंचा और उन्हें सारे घटना की जानकारी दी. एसएसपी ने तुरंत बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष संजय कुमार को फोन लगाया और सारे मामले की जानकारी ली. इसमें यह बात उभर कर सामने आयी कि यह किसी ठग की कारस्तानी है. इसके बाद एसएसपी ने उस ठग को पकड़ने का निर्देश दिया.