सड़क पर बहन के प्रेमी को धुना
पटना: गांधी मैदान थाने के चिल्ड्रेन पार्क के पास उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब बहन के प्रेमी की उसके भाई ने बीच सड़क पर ही धुनाई शुरू कर दी. बहन बीच-बचाव करती रही, लेकिन वह प्रेमी को पीटता रहा. इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. लेकिन, पुलिस के […]
पटना: गांधी मैदान थाने के चिल्ड्रेन पार्क के पास उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब बहन के प्रेमी की उसके भाई ने बीच सड़क पर ही धुनाई शुरू कर दी. बहन बीच-बचाव करती रही, लेकिन वह प्रेमी को पीटता रहा. इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. लेकिन, पुलिस के आने के पहले ही भाई अपनी बहन को बाइक पर बैठा कर निकल गया.
इसके बाद प्रेमी भी अपनी बाइक से निकल गया. बताया जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका चिल्ड्रेन पार्क में घूमने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस बात की भनक प्रेमिका के भाई को लग गयी और वह अपनी बाइक से वहां पहुंच गया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
छेड़खानी में पिटा अधेड़
गांधी मैदान के पास उद्योग भवन के सामने बीच सड़क पर भीड़ ने छेड़खानी के आरोप एक अधेड़ कमरूद्दीन की पिटाई शुरू कर दी. उद्योग भवन में ड्यूटी कर रहे सिपाही वीरेंद्र यादव ने किसी तरह से उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाया और अपने संरक्षण में गांधी मैदान थाने लाया. बताया जाता है कि उद्योग भवन के पास दो छात्राओं ने उस अधेड़ को पकड़ लिया और कहा कि यह व्यक्ति काफी देर से उनका पीछा कर रहा है और ईल कमेंट भी कर रहा है. इस बात को सुनते ही भीड़ काफी आक्रोशित हो गयी और उसकी पिटाई शुरू कर दी. मधुबनी के मोहम्मद कमरूद्दीन बताया कि वह चंदा मांगने का काम करता है. दूसरी ओर, छात्राओं ने कमरूद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी.