अप्रैल में हो सकते हैं विप की नौ सीटों के चुनाव
पटना: बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनाव अप्रैल माह में हो सकते हैं. परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल छह मई को पूरा हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने इन सीटों के चुनाव को लेकर आरंभिक तैयारी आरंभ कर ली है. आयोग ने इसके लिए निर्वाचन पदाधिकारी के नाम और पदनाम की […]
पटना: बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनाव अप्रैल माह में हो सकते हैं. परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल छह मई को पूरा हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने इन सीटों के चुनाव को लेकर आरंभिक तैयारी आरंभ कर ली है.
आयोग ने इसके लिए निर्वाचन पदाधिकारी के नाम और पदनाम की मांग की है. विधान परिषद के जिन नौ सदस्यों का कार्यकाल मई माह में समाप्त हो रहा है, उनमें शिक्षा मंत्री पीके शाही के अलावा कामेश्वर चौपाल, गिरिराज सिंह, डॉ ज्योति, विवेक ठाकुर, तनवीर हसन, मो हारुन रसीद, सतीश कुमार व हीरा प्रसाद बिंद शामिल हैं.
इसी तरह, इस वर्ष विधान परिषद के चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सारण, तिरहुत, दरभंगा व पटना के लिए भी चुनाव करायाजाना है. साथ ही विधान परिषद के चार स्नातक निर्वाचन दरभंगा, पटना, तिरहुत व कोशी का भी चुनाव होना है.