Loading election data...

पटना सिटी में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत

पटना : बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बीच राजधानी पटना से सटे मालसलामी थाना क्षेत्र इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत की खबर प्रकाश में आयी है. हालांकि अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत जहरीली शराब से ही हुई है. वहीं दूसरी ओर मृतकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 12:29 PM

पटना : बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बीच राजधानी पटना से सटे मालसलामी थाना क्षेत्र इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत की खबर प्रकाश में आयी है. हालांकि अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत जहरीली शराब से ही हुई है. वहीं दूसरी ओर मृतकों के परिजनों का कहना है कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. मरने वालों में अशोक दास, उमाशंकर राय और मनोज कुमार बताया जा रहा है.

शराब पीने से बिगड़ी तबीयत

जानकारी के मुताबिक तीनों ने शराब पी थी और उसके बाद तबीयत अचानक बिगड़ गयी जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा मौत के बाद शव का दाह संस्कार आनन-फानन में करने की खबर आ रही है. प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है. हालांकि प्रशासन या उत्पाद विभाग की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है. मौत के बाद इलाके में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

पूर्ण प्रतिबंध है शराब पर

राजधानी पटना हो या पूरा बिहार किसी इलाके में शराब की बिक्री और पीने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. वैसे में शराब पीने से हुई मौत की बात लोगों को समझ में नहीं आ रही है. पुलिस की ओर से इस मामले में किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version