शव की हुई शिनाख्त, हत्या में पत्नी की भूमिका संदेहास्पद

खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के बैकठपुर के 22 अप्रैल को मिले युवक की शव की शिनाख्त बाढ़ थाने के भदौर गांव निवासी रमाशीष प्रसाद महतो के पुत्र श्रवण महतो के रूप में की गयी है. पुलिस ने हत्या मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष आरबी राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 3:09 AM

खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के बैकठपुर के 22 अप्रैल को मिले युवक की शव की शिनाख्त बाढ़ थाने के भदौर गांव निवासी रमाशीष प्रसाद महतो के पुत्र श्रवण महतो के रूप में की गयी है. पुलिस ने हत्या मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष आरबी राय ने दी.

पति की हत्या में पत्नी का तो न है हाथ : श्रवण महतो की हत्या के पीछे पत्नी का प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. कहीं पति की हत्या में पत्नी की हाथ है कि नहीं पुलिस पूरी तरह से इस मामले की जांच में जुटी है. गिरफ्तार तीन युवकों को पूछताछ में पुलिस ने जो जानकारी हासिल की है, उससे यह स्पष्ट हुआ है कि श्रवण की शादी 2002 में दनियावां के मछरियावां गांव में रामजी महतो की पुत्री सावित्री के साथ हुई थी. 20 अप्रैल को श्रवण शादी समारोह में मछरियावां आया हुआ था और 21 अप्रैल को ही उसकी हत्या गला रेतकर कर दी गयी थी. शव बैकठपुर के पास मिला था.
पूरे मामले में उसकी पत्नी की भूमिका संदेह के घेरे में है. पुलिस जब उससे पूछताछ की तब उसकी पत्नी सावित्री ने बताया कि हमारे पति 21 अप्रैल को ही बिना बताये कहीं चल गये थे.
जब उनसे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो नहीं हो रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सावित्री का प्रेम-प्रसंग किसी अन्य युवक से था और सावित्री ने ही अपने पति की हत्या करायी थी. पुलिस इस पहलु पर गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version