रंगदारी के विरोध में बंद रखीं दुकानें
बख्तियारपुर : बाजार स्थित कपड़ा दुकानदार से रंगदारी मांगे जाने और गोलीबारी की घटना के विरोध में कपड़ा दुकानदारों ने बुधवार को अपनी–अपनी दुकानों को बंद रख कर विरोध जताया. जानकारी हो कि गत 19 अप्रैल को अपराधिओं ने बाजार में परिधान मंदिर नामक कपड़े की दुकान मालिक दीपक कुमार को निशाना बना कर गोली […]
बख्तियारपुर : बाजार स्थित कपड़ा दुकानदार से रंगदारी मांगे जाने और गोलीबारी की घटना के विरोध में कपड़ा दुकानदारों ने बुधवार को अपनी–अपनी दुकानों को बंद रख कर विरोध जताया. जानकारी हो कि गत 19 अप्रैल को अपराधिओं ने बाजार में परिधान मंदिर नामक कपड़े की दुकान मालिक दीपक कुमार को निशाना बना कर गोली चलायी थी, पर निशाना चूक जाने के कारण गोली अपराधियों के साथी को ही लग गयी. इसके बाद अपराधियों ने परिधान मंदिर के मालिक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी.
भयभीत दुकानदार ने थाने में पहुंच सुरक्षा की गुहार लगायी, पर अब तक अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त से दूर रहने पर कपड़ा दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा. दुकानदारों का कहना है कि रंगदारी मांगनेवाले अपराधी का घर थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित है , पर पुलिस कुछ नहीं कर रही है.