मोकामा : मरांची थाना के शेरपुर गांव निवासी उमेश साहनी हत्याकांड के तीन नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उमेश साहनी की हत्या विगत 31 मार्च को कर दी गयी थी. परिजनों के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के तीन नामजद आरोपितों को एसआइटी और स्पेशल सेल की मदद से मरांची थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया.
बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उमेश साहनी हत्याकांड के आरोपित नीतीश यादव, मुकेश यादव और विकास यादव को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी ने बताया कि तीनों फरार अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस छापेमारी की जा रही थी . गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
हालांकि, परिजनों का कहना है कि तीनों दिल्ली से यहां सरेंडर करने आये थे. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों से मरांची थाने के दरोगा सुरेश ठाकुर की हत्या के मामले में सघन पूछताछ की गयी. हालांकि, बताया जा रहा है कि तीनों ने दारोगा हत्याकांड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया . गौरतलब है कि मरांची थाना के दारोगा सुरेश ठाकुर की हत्या मामले में शक की सूई मरांची के शेरपुर निवासी अपराधी अजय यादव की ओर है.
गिरफ्तार अपराधी अजय यादव के भाई हैं. इसी उमेश साहनी हत्याकांड की जांच दारोगा सुरेश ठाकुर कर रहे थे और 18 अप्रैल को जिस दिन बाढ़ के गौरक्षिणी में दारोगा की हत्या हुई उस दिन वह इसी मामले के फरार आरोपितों के खिलाफ बाढ़ कोर्ट से इश्तिहार लाने गये थे. इश्तिहार के लिए आवेदन देने के बाद लौट रहे दारोगा सुरेश ठाकुर की बाढ़ के गौरक्षिणी के पास हत्या कर सर्विस रिवाल्वर लूट ली गयी थी.