और गहरायेगा बिजली संकट
परेशानी. फरक्का व बाढ़ में तीन यूनिट ट्रिप होने से अापूर्ति बाधित पटना : सूबा तेज लू की चपेट में है. वहीं, बुधवार को अचानक बिजली संकट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. एनटीपीसी की फरक्का और बाढ़ के तीन यूनिटों के ट्रिप कर जाने से बिजली आपूर्ति में 1100 मेगावाट की कमी आयी […]
परेशानी. फरक्का व बाढ़ में तीन यूनिट ट्रिप होने से अापूर्ति बाधित
पटना : सूबा तेज लू की चपेट में है. वहीं, बुधवार को अचानक बिजली संकट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. एनटीपीसी की फरक्का और बाढ़ के तीन यूनिटों के ट्रिप कर जाने से बिजली आपूर्ति में 1100 मेगावाट की कमी आयी है. इससे बिजली कंपनी का हाथ-पांव फूल गया है.
कंपनी के अधिकारी इस मसले पर मौन साधे हुए हैं. कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं. पानी की कमी की वजह से एनटीपीसी फरक्का की दो यूनिट बंद हुए है. जबकि बाढ़ का एक यूनिट भी ठप हो गया है. वहीं, दूसरी ओर कांटी बिजली घर में भी खराबी की सूचना है. अभी राज्य में 3500 मेगावाट बिजली की मांग है. शहरी क्षेत्र में तो रुक-रुक कर बिजली मिल रही है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लैक आउट की स्थिति है. बिजली कंपनियां का यह दावा कि बाजार से बिजली खरीद कर कमी को पूरा करेंगे, दावा खोखला साबित हो रहा है.
पटना : 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक गरमी में राजधानी के 50 से ज्यादा मोहल्लों में पावर कट की मार पड़ रही है. इससे कम-से-कम दो लाख की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है. इसके अलावा तीन लाख की आबादी छिटपुट तौर पर परेशानी झेलने को मजबूर है. गरमी के कहर के कारण राजधानी के फीडर लगातार हांफ रहे हैं. इसी वजह से राजधानी का बड़ा हिस्सा बिजली संकट की चपेट में हैं. कई इलाकों में निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है, तो कई इलाकों में तो घंटो कटौती करनी पड़ रही है. शहर के फीडर ओवरलोड हो गये हैं.
कई-कई इलाकों में तो दो से चार घंटे तक बिजली गायब रह रही है. वैकल्पिक व्यवस्था करने के लंबे-चौड़े दावे करने वाली कंपनी का हाल यह हुआ है कि एक फीडर फेल होने पर दूसरे से व्यवस्था करने में घंटो का समय लग रहा है. शहर के 49 पावर सब स्टेशनों को बिजली सप्लाई करने करने वाली 33 केवी के सभी 28 फीडरों में से 70 फीसदी फीडर ओवर लोड हो चुके हैं. इसी तरह इन पावर सब स्टेशन से निकल कर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों में बिजली सप्लाइ करने वाली 11 केवी के सभी 396 फीडरों में से लगभग 100 फीडरों का बुरा हाल है.
नहीं चालू हुआ खगौल फीडर एसकेपुरी का भी हाल बुरा
पेसू की तमाम कोशिशों के बाद भी खगौल फीडर बुधवार को नहीं चालू हो सका. इसके कारण राजधानी के कई इलाके बाधित हो रहे हैं. खास कर एसकेपुरी फीडर को बिजली नहीं मिल पा रही है. इससे बोरिंग रोड से जुड़े मोहल्ले बुरी तरह बाधित हो रहे हैं. विकल्प के तौर पर राजापुर पुल स्थित फीडर से अापूर्ति की गयी, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ. बाद में जक्कनपुर फीडर से आपूर्ति शुरू हुई.
मीठापुर ग्रिड ठप, कटरा से ली गयी बिजली
इधर मीठापुर ग्रिड दोपहर में एक बजे पूरी तरह ठप पड़ गया. इसके कारण ग्रिड से जुड़े दर्जनों मोहल्ले गरमी के पीक आवर में ही बिजली के लिए सबसे ज्यादा तरसते रहे. डेढ़ से दो घंटे के बाद वहां कटरा, पटना सिटी से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. रामनगर, बंगाली टोला, पोस्टल पार्क, सिपारा, रामकृष्णा नगर, बाइपास और जयप्रकाश नगर समेत दर्जनों मोहल्लों में बिजली नहीं रही.
यहां हो रही परेशानी
पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, महेशनगर, राजीवनगर, आशियाना नगर, व्यास नगर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पुलिस कॉलोनी, बाइपास, अनीसाबाद, गर्दनीबाग, कंकड़बाग, रामलखन पथ, मीठापुर, डाकबंगला, दूजरा, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, नागेश्वर कॉलोनी, पुनाइचक, मैनपुरा, सदाकत आश्रम, दीघा, समनपुरा, राजा बाजार, एजी कॉलोनी, पटेल नगर आदि इलाके में बिजली तो आ जा रही है इसके साथ ही वोल्टेज लगातार अप-डाउन हो रहा है. इस कारण लोगों के घरों में लगा पानी का मोटर, कूलर, एसी, फ्रीज नहीं चल रहा है.
जल्द चालू हो जायेगा खगौल फीडर
खगौल फीडर को चालू करने की कोशिश लगातार की जा रही है. यह जल्द शुरू हो जायेगा. बोरिंग रोड इलाके में राजापुर पुल से लगातार बिजली नहीं मिलने के कारण कटौती हुई. वहीं मीठापुर ग्रिड को कटरा से जोड़ कर आपूर्ति शुरू करायी गयी.
दिलीप कुमार सिंह, जीएम, पेसू