PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में जदयू के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के पिंडरा से चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में यूपी के जदयू कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. यूपी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 1:36 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में जदयू के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के पिंडरा से चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में यूपी के जदयू कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. यूपी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे में उत्तर प्रदेश के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी दी है.

चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा

वाराणसी में चुनावी सभा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे और नये चुनावी तालमेल के समीकरण की संभावनाओं पर भी विचार करेंगे. नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार से बाहर इतने बड़े कार्यक्रम में भाग लेंगे. यूपी में 2017 के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी वहां के स्थानीय रालोद नेता अजीत सिंह के साथ गठबंधन करेगी.

कार्यक्रम से पहले पार्टी की बैठक

12 मई को नीतीश कुमार के कार्यक्रम से पहले 30 अप्रैल को पार्टी नेताओं की वाराणसी में बैठक बुलायी गयी है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो नीतीश कुमार के साथ इस कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेता के सी त्यागी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version