बिहार विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी, आतंकियों के निशाने पर राज्य के शिक्षण संस्थान, हाइअलर्ट

पटना : बिहार विधानसभा भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस तरह की धमकी का मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस सतर्क हो गयी है. सूचना आने के बाद राज्य के प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खलबली का माहौल है. मामले को लेकर सचिवालय थाने में केस दर्ज हुआ है. इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 4:48 PM

पटना : बिहार विधानसभा भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस तरह की धमकी का मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस सतर्क हो गयी है. सूचना आने के बाद राज्य के प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खलबली का माहौल है. मामले को लेकर सचिवालय थाने में केस दर्ज हुआ है. इतना ही नहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए झारखंड रवाना हो गयी है. जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खत लिखकर विधानसभा को उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस के आलाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.

आतंकियों के निशाने पर बिहार

वहीं दूसरी ओर सूचना मिली है कि गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आगाह किया है कि सूबे के तीन विश्वविद्यालयों सहित बिहार के कई अन्य संस्थान भी आतंकियों की निगाहों में हैं जिस पर निशाना बनाया जा सकता है. इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र प्राप्त हो गया है. पत्र के मुताबिक सूबे के वित्तीय संस्थान, टेलीकॉम सेंटर, प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र और तीन विश्वविद्यालय आतंकियों के टारगेट पर हैं. भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में स्थित विश्वविद्यालय आतंकियों के निशाने पर हैं. गृह मंत्रालय ने चिन्हित जगहों का पूरा ब्यौरा और मैप बिहार के मुख्य सचिव से मांग है ताकि आपात स्थितियों में कमांडों निबट सकें.

सभी विभागों को दी गयी जानकारी

सूचना मिलने के बाद मुख्य सचिव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों और जिलों के अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को सूचना दे दी है. गृह मंत्रालय ने जो भी जानकारी मांगी है उसे मुहैया कराने का आदेश दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version