अगलगी को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश पर विपक्ष का हमला

पटना : राज्य में बढ़ती अगलगी की घटनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने आम लोगों के लिए एक सलाह जारी की थी. उस सलाह के मुताबिक लोगों से सावधानी के लिए अपील की गयी थी कि सुबह नौ बजे के बाद और शाम में 6 बजे के बाद खाना ना बनायें. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 5:51 PM

पटना : राज्य में बढ़ती अगलगी की घटनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने आम लोगों के लिए एक सलाह जारी की थी. उस सलाह के मुताबिक लोगों से सावधानी के लिए अपील की गयी थी कि सुबह नौ बजे के बाद और शाम में 6 बजे के बाद खाना ना बनायें. साथ ही हवन और पूजा भी नहीं करनी है. सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी के बाद बिहार में उसे लेकर सियासत शुरू हो गयी है. बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि गांव के लोगों को परेशान करने और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए राज्य सरकार ऐसे आदेश जारी कर रही है.

यह कैसा आदेश

राजीव प्रताप रूडी ने सरकार से पूछा है कि यह कैसा आदेश है जिसमें लोगों को पूजा-पाठ करने और खाना ना बनाने का आदेश दिया गया है. राजीव प्रताप रूडी ने इस राज्य सरकार द्वारा नाकामी छुपाने का प्रयास बताया गया है. वहीं दूसरी ओर जदयू के राज्यसभा सांसद के सी त्यागी ने राजीव प्रताप र का जवाब देते हुए कहा कि लोगों की भलाई के लिए ऐसा किया गया है. राज्य में आग से बहुत तबाही हुई है और सुरक्षा कारणों से राज्य सरकार के आपदा विभाग ने यह एजवाइजरी जारी की है.

स्थानीय नेताओं ने बोला हमला-जदयू ने किया बचाव

इस मसले पर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सरकार के पास आपदाओं से निबटने की कोई तैयारी नहीं है इसलिए वह अपनी कमी छुपाने के लिए ऐसा कर रही है. वहीं जदयू के नेता राजीव रंजन ने मीडिया को बताया कि आम लोगों के हितों को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है. विरोधी दल को बेवजह इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

मांझी ने बोला नीतीश पर हमला

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. पूजा मत करो. खाना मत बनाओ, सरकार को इस तरह की एडवाइजरी जारी नहीं करनी चाहिए. गौरतलब हो कि गत दो सप्ताह के अंदर लगभग 60 लोगों की आग से झुलसकर मौत हो चुकी है वहीं हजारों मवेशियों की जलने से मौत हो चुकी है. इसे लेकर सरकार ने एक बैठक के बाद सावधानी बरतने के लिए यह एडवाइजरी जारी की थी.

Next Article

Exit mobile version