पाकिस्तान से बहार लेकर बिहार पहुंचेगा पश्चिमी विक्षोम, होगी बारिश
पटना : नॉर्थ-इस्ट के कुछ जिलों को छोड़ कर अन्य जगहों पर गरम पछुआ हवा चली. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री, गया का 44.1 डिग्री और भागलपुर का 42.4 डिग्री पर पहुंच गया़. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चार मई से गरमी से राहत मिलेगी. क्योंकि, मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बिहार की ओर […]
पटना : नॉर्थ-इस्ट के कुछ जिलों को छोड़ कर अन्य जगहों पर गरम पछुआ हवा चली. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री, गया का 44.1 डिग्री और भागलपुर का 42.4 डिग्री पर पहुंच गया़. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चार मई से गरमी से राहत मिलेगी.
क्योंकि, मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बिहार की ओर बढ़ रहा है, जो अभी पाकिस्तान के क्षेत्र में है. इसके यहां पहुंचने से पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. विक्षोभ का असर दो दिनों तक रहेगा, जबकि तीसरे दिन भी बिहार में बादल छाये रह सकते हैं. दिन में चलने वाली हीट वेव का असर देर शाम तक रहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तेज धूप के कारण जमीन भी गरम हो जा रही है और जब तक यह ठंडी होती, तब तक सुबह हो जाती है. मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक आरके गिरि ने कहा कि गरमी से अभी राहत नहीं मिलेगी. पूर्णिया व उसके आसपास के जिलों का तापमान थोड़ा कम रहेगा, लेकिन पटना, गया, भागलपुर व अन्य जिलों में अभी हीट वेव का कहर जारी रहेगा. चार मई से मौसम में बदलाव की संभावना है.
अन्य राजधानियों से भुवनेश्वर गरम
गुरुवार को भी पटना का तापमान कई राज्यों की राजधानी से अधिक रहा. सिर्फ भुवनेश्वर का तापमान पटना के तापमान से थोड़ा ज्यादा रहा.
पटना : 43.9 डिग्री
भुवनेश्वर : 45.3 डिग्री
दिल्ली : 40.2 डिग्री
जयपुर : 40.7 डिग्री
रांची : 40.2 डिग्री
भोपाल : 40.7 डिग्री