प्यासों के लिए प्रभात खबर ने लगाया प्याऊ
पटना : भीषण गरमी में राहगीरों को राहत दिलाने के लिए प्रभात खबर की ओर से बुधवार को बोरिंग रोड चौराहा स्थित चंदन स्पर्श के समीप प्याऊ लगाया गया. इस प्याऊ के माध्यम से गरमी से परेशान लोगों को ठंडा पानी पिला कर उनको राहत दी गयी. प्रभात खबर के इस अभियान में ईशानी ट्रेडिशन, […]
पटना : भीषण गरमी में राहगीरों को राहत दिलाने के लिए प्रभात खबर की ओर से बुधवार को बोरिंग रोड चौराहा स्थित चंदन स्पर्श के समीप प्याऊ लगाया गया. इस प्याऊ के माध्यम से गरमी से परेशान लोगों को ठंडा पानी पिला कर उनको राहत दी गयी.
प्रभात खबर के इस अभियान में ईशानी ट्रेडिशन, डीवाइ पाटिल स्कूल व ऑटो मोडा वेस्पा एजेंसी भी सहयोग कर रहा है. प्रभात खबर के साथ ही उनके प्रतिनिधि लोगों को ठंडा-शीतल जल उपलब्ध करा रहे हैं. शुक्रवार को भी यहां पर प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी. प्रतिनिधियों ने बताया कि गरमी तक यह प्याऊ के माध्यम से लगातार पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी.