Advertisement
बच्चों ने लिया गौरैया को बचाने का संकल्प
पटना : आज हम यह संकल्प लेते हैं कि अपने-अपने घराें के आसपास छतों पर पशु-पक्षियों के लिए पानी रखेंगे. पशु-पक्षी पर्यावरण के हिस्सा हैं. इनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है. ये कहना है राजकीय मध्य विद्यालय रामजीचक, दीघा के छात्र-छात्राओं का. गुरुवार को जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की ओर से पशु-पक्षी एवं हम विषय […]
पटना : आज हम यह संकल्प लेते हैं कि अपने-अपने घराें के आसपास छतों पर पशु-पक्षियों के लिए पानी रखेंगे. पशु-पक्षी पर्यावरण के हिस्सा हैं. इनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है.
ये कहना है राजकीय मध्य विद्यालय रामजीचक, दीघा के छात्र-छात्राओं का. गुरुवार को जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की ओर से पशु-पक्षी एवं हम विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी थी. इसमें बच्चों को गरमी में पशु-पक्षियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी.
पशुपालन विभाग के एपीओ डॉ शशि प्रकाश ने बच्चों को बीमारियों के बारे में बताया. जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर तिलक ने कहा कि बिहार का राजकीय पक्षी गाैरैया विलुप्त होता जा रहा है. इन्हें बचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत कुमार, शिक्षिका अंतु, सुकृति व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement