अब इंटरनेट से भी बुक करें जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट
पटना : अब प्लेटफॉर्म व जनरल टिकट लेने के लिए स्टेशन पर लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे ने अगस्त से लोगों को घर बैठे ही इन टिकटों को इंटरनेट से बुक कराने की सुविधा देने का फैसला किया है. यह टिकट कागजरहित होगा और मोबाइल पर इसका मैसेज आ जायेगा. इसकी स्वीकृति मिल […]
पटना : अब प्लेटफॉर्म व जनरल टिकट लेने के लिए स्टेशन पर लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे ने अगस्त से लोगों को घर बैठे ही इन टिकटों को इंटरनेट से बुक कराने की सुविधा देने का फैसला किया है. यह टिकट कागजरहित होगा और मोबाइल पर इसका मैसेज आ जायेगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और पूमरे में इस वित्तीय वर्ष में अगस्त से लागू कर दिया जायेगा. पहले चरण में यह सुविधा उन स्टेशनों पर मिलेगी, जहां यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक होती है. इस पहल को प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़ा गया है.
वेंडिंग मशीनों की भी शुरुआत : पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों की शुरुआत भी की गयी है. इन मशीनों से यात्री प्लेटफॉर्म टिकट निकाल सकेंगे. इसके साथ आइओएस प्लेटफॉर्म पर एक रेल पूछताछ मोबाइल एप की शुरुआत भी की जायेगी.
इससे 90 फीसदी से अधिक यात्री मोबाइल की मदद से ट्रेन की वास्तविक स्थिति जान पायेंगे. स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों की शुरुआत के लिए प्रक्रिया हो रही है. इस वित्तीय वर्ष से नयी सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी. फिलहाल जनरल टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर बजट में प्रावधान किया गया है. हालांकि, अभी नोटिफिकेश नहीं हुआ है.