बकाया भुगतान पर लीज रद्द करने का फैसला होगा वापस

पी एंड एम मॉल के लीज को रद्द करने का मामला मॉल प्रबंधक से नोटिस के जवाब पर बियाडा में चल रहा है मंथन पटना : प्रकाश झा के पी एंड एम मॉल के लीज रद्द करने का नोटिस भले ही बियाडा ने जारी कर दिया हो, लेकिन माॅल के क्रियाकलापों पर कोई बैन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 1:22 AM
पी एंड एम मॉल के लीज को रद्द करने का मामला
मॉल प्रबंधक से नोटिस के जवाब पर बियाडा में चल रहा है मंथन
पटना : प्रकाश झा के पी एंड एम मॉल के लीज रद्द करने का नोटिस भले ही बियाडा ने जारी कर दिया हो, लेकिन माॅल के क्रियाकलापों पर कोई बैन नहीं लगा है. गुरुवार को भी मॉल खुला और उसमें सिने दर्शकों व मार्केटिंग करने वालों की भीड़ लगी रही. हांलाकि सभी जानने को उत्सुक थे कि अब मॉल का क्या होगा. गुरुवार को बियाडा का रुख इस मामले में थोड़ा नरम दिखा. बियाडा के सहायक निदेशक रवि रंजन प्रसाद ने कहा है कि यदि मॉल प्रबंधक बकाया राशि का भुगतान कर देते हैं, तो लीज रद्द करने का फैसला वापस लिया जा सकता है.
यह पूछे जाने पर कि आखिर इसमें इतनी देर क्यों हो रही है, उन्होंने कहा कि हर सरकारी काम की प्रक्रिया होती है. प्रक्रिया के अनुसार काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि नोटिस का मॉल प्रबंधक से मिले जवाब पर बियाडा में मंथन चल रहा है.
लीज आवंटन रद्द करने संबंधी समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को मॉल में विभिन्न फिल्मों के 21 शो हुए. यही नहीं, मॉल की 72 दुकानें व शो-रूम भी खुले रहे. माॅल का लीज रद्द करने के सवाल को ले कर पी एंड एम मॉल के सीइओ व अन्य हिस्सेदार शुक्रवार पटना पहुंच रहे हैं.
मॉल पर राजनीित
रालोसपा ने पीएंडएम मॉल बंद करने के बियाडा के फैसले कांग्रेस के इशारे पर की गयी कार्रवाई बताया है. लीज रद्द करने के फैसले से मॉल में नौकरी कर अपनी जीविका चला रहे 10 हजार कर्मियों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ जायेगी. गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने कहा है कि बियाडा के आवंटन रद्द करने के निर्णय में मुख्यमंत्री की भी सहमति है.

Next Article

Exit mobile version