13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठा श्रेय लेने में केंद्र का बीत जायेगा कार्यकाल : जदयू

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पूरा कार्यकाल यूपीए सरकार की योजनाओं का झूठा श्रेय लेने में ही बीत जायेगा. मंगलयान और कटरा रेल लाइन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भारतीय नेविगेशन सैटेलाइट ‘आइआरएनएसएस’ की लांचिंग का भी श्रेय ले रहे हैं, जबकि […]

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पूरा कार्यकाल यूपीए सरकार की योजनाओं का झूठा श्रेय लेने में ही बीत जायेगा. मंगलयान और कटरा रेल लाइन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भारतीय नेविगेशन सैटेलाइट ‘आइआरएनएसएस’ की लांचिंग का भी श्रेय ले रहे हैं, जबकि इस योजना की शुरुआत काफी पहले यूपीए के शासनकाल में ही हो चुकी थी और इस सीरीज के कई उपग्रह पहले भी छोड़े जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि एक ऐसे वक्त में जब मोदी सरकार की अदूरदर्शिता के चलते उसकी अपनी सारी योजनाएं फ्लॉप हो रही हैं. यूपीए सरकार की योजनाएं उसे जिंदा रखी हुई है. जनधन योजना, स्वर्ण योजना, कौशल विकास, सांसद आदर्श ग्राम जैसी तमाम योजनाएं सुपरफ्लॉप साबित हो चुकी हैं. नरेंद्र मोदी के 56 इंच के पुरुषार्थ का जनाज़ा निकल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें