नकारात्मक सोच व राजनीति के पर्याय बन चुके हैं मोदी : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी नकारात्मक बयान, नकारात्मक सोच और नकारात्मक राजनीति के पर्याय बन चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो कहा है, वह निश्चित ही किया है. नीतीश कुमार ने जो नहीं भी कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 1:25 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी नकारात्मक बयान, नकारात्मक सोच और नकारात्मक राजनीति के पर्याय बन चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो कहा है, वह निश्चित ही किया है.
नीतीश कुमार ने जो नहीं भी कहा है वो भी बिहार के विकास के लिए करते रहे हैं. बिहार की जनता से समय पर बिजली पहुंचाने का वादा किया है, तो उसे पूरा भी करेंगे. भाजपा नेता सुशील मोदी ये बताएं कि 23 महीने से ज्यादा का वक्त हो गये हैं, बिजली को लेकर कौन सी नयी परियोजना को केंद्र की तरफ से लेकर बिहार आये हैं? बिहार ने बिजली के क्षेत्र में क्रांतिकारी सफलता पायी है और आने वाले समय में पूरा बिहार जगमगायेगा. नीतीश कुमार ने पहले दिन से ही बिजली के क्षेत्र में कैसे सुधार हो इसपर काम करना शुरू कर दिया है.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता विधवा विलाप में माहिर हैं. अपनी नाकामियों को नहीं देखते है और दूसरे में ऐब निकालते हैं. असल बात है कि बिहार के नेताओं के पास ऐसे मुद्दे रह नहीं गये हैं, जिनके सहारे वो अपनी राजनीति को आगे बढ़ाएं. बात-बात पर बिहार सरकार की खामियां निकालने वाले भाजपा के नेता को इस बात का अहसास तक नहीं कि उनके कारण पार्टी की हार हुई है. सुशील मोदी केंद्र में अपने नंबर बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को गलत आंकड़े देते हैं.

Next Article

Exit mobile version