अगस्ता मामले में चुप्पी क्यों : शाहनवाज

पटना : भाजपा ने अगस्ता हेलिकाॅप्टर डील मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा है कि इटली कोर्ट की रिपोर्ट में अगस्ता डील में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के नाम का खुलासा होने के बाद भी क्या नीतीश कुमार कांग्रेस से तालमेल बनाये रखेंगे? गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 1:28 AM
पटना : भाजपा ने अगस्ता हेलिकाॅप्टर डील मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा है कि इटली कोर्ट की रिपोर्ट में अगस्ता डील में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के नाम का खुलासा होने के बाद भी क्या नीतीश कुमार कांग्रेस से तालमेल बनाये रखेंगे?
गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि जब बोफोर्स मामले का खुलासा हुआ था, तब नीतीश कुमार ने आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. अगस्ता डील मामले में सोनिया सहित अन्य नेताओं का नाम सामने आने के बाद भी उनकी चुप्पी हैरत में डाल रही है. सोनिया गांधी की संलिप्तता की बात भारत नहीं, बल्कि इटली की अदालत में सामने आयी है. इटली में नमो का शासन भी नहीं है. सिर्फ अगस्ता डील मामले में ही नहीं, बल्कि इसके पहले बोफोर्स, टू-जी और कोल ब्लॉक घोटाले में भी कांग्रेस की संलिप्तता उजागर हो चुकी है. अगस्ता डील मामला तो बोफोर्स से भी अधिक चर्चा में है.
कांग्रेस इस मामले में वह नहीं बच सकती है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार की शराबबंदी के फैसले का भाजपा ने बड़े दिल से स्वागत किया है. भाजपा शराब मुक्त नहीं, नशा मुक्त बिहार चाहती है.
बिहार में इसके पहले गुटखा पर बैन लगाया जा चुका है, पर क्या वह कारगर साबित हुआ? आज भी गुटखा की सूबे में खुलेआम बिक्री हो रही है. सीएम ने अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगार मुक्त बिहार बनाने की बात करनी छोड़ दी है. हां, वे ‘भाजपा-संघ मुक्त देश’ की बातें जरूर करने लगे हैं.
17 वर्षों तक उन्होंने ‘भाजपा-संघ मुक्त देश’ बनाने की बात नहीं की. 17 वर्षों तक वे लालू-कांग्रेस मुक्त देश की बात कर रहे थे. आश्चर्य इस बात को ले कर है कि आज वे उन्हीं के साथ मिल कर सरकार चला रहे हैं.
बिहार में अगलगी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यदि बीपीएल परिवारों के लिए पक्का मकान बनवाये गये होते, तो इतनी बड़ी आपदा से बचा जा सकता था. पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़ी सफलता मिलेगी, जबकि असम में हमारी सरकार बनेगी. संवाददाता सम्मेलन में विधान पार्षद संजय मयूख, विधायक संजीव चौरसिया, सूरजनंदन कुशवाहा और विनोद नारायण झा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version