अचानक औचक निरीक्षण के लिए एफसीआई गोदाम पहुंचे रामविलास, हड़कंप
पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज अचानक पटना शहर के फुलवारीशरीफ स्थित भारतीय खाद्य निगम एफसीआई के गोदाम और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डिपो का ऑनलाईन का औचक निरीक्षण किया. अचानक एफसीआई गोदाम में केंद्रीय मंत्री के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी. रामविलास पासवान ने वहां […]
पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज अचानक पटना शहर के फुलवारीशरीफ स्थित भारतीय खाद्य निगम एफसीआई के गोदाम और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डिपो का ऑनलाईन का औचक निरीक्षण किया. अचानक एफसीआई गोदाम में केंद्रीय मंत्री के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी. रामविलास पासवान ने वहां के हो रहे कार्यों को संतोषप्रद नहीं कहा.
ऑन लाइन कार्य ठीक नहीं-मंत्री
फुलवारीशरीफ स्थित भारतीय खाद्य निगम एफसीआई के गोदाम के निरीक्षण के क्रम में पासवान ने कहा कि डिपो ऑन लाईन का कार्य संतोषप्रद नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण हमेशा सरवर डाउन रहना और कनेक्टिविटी स्पीड कमजोर रहना है. पासवान ने कहा कि डिपो ऑनलाईन का मुख्य उदेश्य एफसीआई के कार्य में पारदर्शिता लाना और अनियमिता को रोकना है.
कोताही पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि डिपो ऑन लाईन माध्यम से अनाज लाने वाला ट्रक कहां से आया है, उसका नम्बर क्या है, वह कहां जायेगा तथा उसपर कौन सा अनाज लदा हुआ है आदि जानकारी कंप्यूटर के माध्यम से एक बटन दबाते ही प्राप्त की जा सकती है. पासवान ने वहां उपस्थित एफसीआई के पदाधिकारियों को कार्य में शीघ्र सुधार लाये जाने का निर्देश दिया, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी.