पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव की बेटी की शादी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नाती राहुल यादव से हुई. शादी समारोह में मुलायम सिंह यादव के साथ यूपी के सीएम अखिलेश यादव और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे. हालांकि इस शादी में लालू प्रसाद यादव वह राबड़ी देवी नहीं पहुंचे. बिहार के सियासी गलियारों में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का साधु यादव की बेटी की शादी में नहीं जाने से चर्चाओं का बाजार गरम है. गौरतलब हो कि साधु यादव की बेटी ईशा यादव की शादी मुलायम के नाती से तय हुई थी.
साधु यादव से खफा हैं लालू यादव
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो लालू यादव साधु यादव से बहुत पहले से नाराज चल रहे हैं. सियासी जानकार मानते हैं कि साधु यादव की बेटी की शादी में लालू और राबड़ी का नहीं जाने का कारण आपसी मनमुटाव हो सकता है. पहले कहा जा रहा था कि साधु यादव की बेटी की शादी में लालू यादव जरूर शामिल होंगे. शादी की कई रस्में राबड़ी देवी को निभानी थीं, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा था कि कम से कम राबड़ी देवी शादी में जरूर पहुंचेंगी.
मुलायम के साथ टूट गया था राजनीतिक गंठबंधन
राजनीतिक जानकारों की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मुलायम का महागंठबंधन से किनारा कर लेने के बाद लालू और मुलायम में थोड़ी सी दुरियां बढ़ी हैं. हालांकि इसे कोई कारण नहीं कहने की बात सामने आ रही है. गत वर्ष मुलायम सिंह के बड़े भाई रतन सिंह के पोते और सांसद तेज प्रताप यादव से लालू की बेटी राज लक्ष्मी की शादी हुई थी.