19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में PM नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे नीतीश कुमार

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के एक कार्यक्रम मंच साझा करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नेपाल में आयोजित लुम्बिनी महोत्सव में भाग लेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून […]

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के एक कार्यक्रम मंच साझा करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नेपाल में आयोजित लुम्बिनी महोत्सव में भाग लेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के सामने भारत के प्रधानमंत्री और किसी राज्य के मुख्यमंत्री एक साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे. पीएमओ की ओर से भी नीतीश कुमार को इस कार्यक्रम के लिए पत्र भेजा गया है.

नेपाल में आयोजित होगा लुम्बिनी महोत्सव

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक आगामी 19 मई को नेपाल में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसे लुम्बिनी महोत्सव का नाम दिया गया है. जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने लुम्बिनी में इस साल एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अलावा भारत के प्रधानमंत्री, चीन और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के अलावा नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है.

काठमांडू में होगा आयोजन

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह कार्यक्रम काफी वृहद होगा. इसमें कई दिग्गज भाग लेंगे. 21 और 22 मई को कार्यक्रम होगा.इसके अलावा 21 मई को बुद्ध की जयंती भी मनायी जायेगी. नीतीश कुमार को नेपाल के पीएम द्वारा भेजे गये इस आमंत्रण के लिए जदयू नेता के सी त्यागी ने नेपाल के प्रधानमंत्री का आभार जताया है. हाल के दिनों में नीतीश कुमार नेपाल के दौरे पर गये थे और वहां उन्होंने मधेसी नेताओं के साथ राष्ट्रपति और नेपाल के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें