JNU छात्र कन्हैया कुमार, लालू और शत्रुघ्न सिन्हा से करेंगे मुलाकात, जानें

पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमारअपनीभावी राजनीतिक योजनाओंपर बातचीत करने के लिए बिहार के तीन दिवसीयदौरे पर आ रहे हैं. शनिवार को पटना पहुंच रहे कन्हैया सिने स्टार व भाजपा सांसद शत्रुध्न सिन्हा से मिलेंगे. बिहारी बाबू के अलावा वे पटना में कांग्रेस, सपा और बसपा नेताओं से भी मिलेंगे. वे कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 5:28 PM

पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमारअपनीभावी राजनीतिक योजनाओंपर बातचीत करने के लिए बिहार के तीन दिवसीयदौरे पर आ रहे हैं. शनिवार को पटना पहुंच रहे कन्हैया सिने स्टार व भाजपा सांसद शत्रुध्न सिन्हा से मिलेंगे. बिहारी बाबू के अलावा वे पटना में कांग्रेस, सपा और बसपा नेताओं से भी मिलेंगे. वे कल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और एनसीपी नेताओं से भी मिलेंगे और छात्र राजनीति सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे. वे कल माकापा, भाकपा और माले के नेताअों से भी मिलेंगे.

एस के मेमोरियल के कार्यक्रम में लेंगे भाग

जानकारी के मुताबिक कन्हैया एक मईकोमजदूर दिवस के अवसर पर एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे. उसी दिन वे पटना के जेएनयू एल्युमिनी मिलन-समारोह में भी शिरकत करेंगे. दो मई को वे दिल्ली वापस लौट जायेंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वे सीपीआई के जनशक्ति-भवन में ही ठहरेंगे.

कन्हैया के आगमन को लेकर चर्चा का बाजार गरम

सियासी सूत्रों की माने तो कन्हैया के पटना आगमन को लेकर सियासी गलियारे में सवाल-जवाब का दौर जारी है. खासकर कन्हैया के शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कन्हैया ने हमेशा बीजेपी का विरोध किया है. हालांकि कई लोगों का कहना है कि लालू या शत्रुघ्न सिन्हा से कन्हैया की मुलाकात बिल्कुल औपचारिक मुलाकात होगी.

Next Article

Exit mobile version