ट्रक ने महिला को कुचला, जाम
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा एनएच पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा भी किया. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची यातायात थाना व स्थानीय थाना की […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा एनएच पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे ट्रक से कुचल कर बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा भी किया. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची यातायात थाना व स्थानीय थाना की पुलिस ने लोगों को समझा -बुझा कर जाम हटवाया और महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. चालक व खलासी फरार हैं.
यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन बताया कि नौबतपुर के बदौली गांव निवासी रंजन कुमार बाइक से 21 वर्षीय पत्नी मुन्नी कुमारी को कंकड़बाग में स्थित परीक्षा केंद्र दिखा कर गौरीचक स्थित कछुआरा रिश्तेदार के घर जा रहे थे, इसी क्रम में नंदलाल छपरा के समीप तेज रफ्तार ने ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मारी, जिससे महिला सड़क पर गिर गयी. इसके बाद ट्रक का चक्का उस पर चढ़ गया. हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मौके पर आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस ब्रज वाहन के साथ पहुंची और समझा कर जाम हटवाया.