सजा दिलाने की रफ्तार में लाएं तेजी
नीतीश ने दी पुलिस महकमे को मुस्तैद होने की हिदायत, कहा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस महकमे को पूरी तरह से मुस्तैद होने की हिदायत दी है. शनिवार को गृह विभाग की तरफ से ‘स्पीडी ट्रायल, स्पीडी अपील, जमानत निरस्तीकरण एवं रिहाई’ विषय पर […]
नीतीश ने दी पुलिस महकमे को मुस्तैद होने की हिदायत, कहा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस महकमे को पूरी तरह से मुस्तैद होने की हिदायत दी है. शनिवार को गृह विभाग की तरफ से ‘स्पीडी ट्रायल, स्पीडी अपील, जमानत निरस्तीकरण एवं रिहाई’ विषय पर मुख्य सचिवालय के अधिवेशन भवन में आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने अपराधियों को सजा दिलाने की रफ्तार में आयी कमी पर चिंता व्यक्त की. कहा कि पिछले 10 सालों में आर्म्स एक्ट के मामलों में अपराधियों को सजा दिलाने की रफ्तार में काफी गिरावट आयी है.
आर्म्स एक्ट के तहत 2006 में जहां 1609 अभियुक्तों को सजा दिलायी गयी थी, वहीं, 2015 में यह घट कर 281 हो गयी है. आर्म्स एक्ट के मामलों में अगर सजा दिलाने की रफ्तार तेज हो गयी, तो अन्य मामलों में भी रफ्तार ठीक हो जायेगी. 2006 में जहां सजा दिलाने की दर सर्वाधिक थी, वहीं 2015 में यह घट कर काफी कम हो गयी.
मुख्यमंत्री ने कहा, डीजीपी और एडीजी रोजाना सभी जिलों के एसपी स्तर के अधिकारी से बात करते, तो मुकदमों के ट्रायल में इस तरह की गिरावट नहीं आती.