900 स्कूलों में मिड डे मील बंद
चावल का उठाव नहीं होने से समस्या, अफसरों को फटकार पटना : पटना जिले के करीब नौ सौ विद्यालयों में मिड डे मील बंद है. विद्यालयों में चावल उठाव नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस बात का खुलासा शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आयोजित समीक्षात्मक बैठक में हुई. इसके बाद प्रखंड […]
चावल का उठाव नहीं होने से
समस्या, अफसरों को फटकार
पटना : पटना जिले के करीब नौ सौ विद्यालयों में मिड डे मील बंद है. विद्यालयों में चावल उठाव नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस बात का खुलासा शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आयोजित समीक्षात्मक बैठक में हुई. इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों समेत मिड डे मील पदाधिकारियों की जम कर फटकार लगायी गयी.
सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, पटेल नगर में आयोजित इस समीक्षात्मक बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एम दास ने कहा कि जिन विद्यालयों में चावल उठाव के कारण मिड डे मील बंद है, उनमेंजल्द से जल्द मिड डे मील बनाया जाये. इसके लिए एफएफसी से चावल उठाव को लेकर दिशा निर्देश भी दिया गया.
प्रखंड वाइज विद्यालयों की होगी जांच : इसके अलावा जिले के सभी बीइओ को प्रखंड वाइज विद्यालयों की जांच करने का निर्देश दिया गया. विद्यालयों में समय से पढ़ाई, शिक्षकों की उपस्थिति, बेंच-डेस्क व बिजली- पानी की क्या व्यवस्था है, इनकी जांच की जानी है. साथ ही जिन विद्यालयों में बिजली-पानी और पंखे की समुचित व्यवस्था नहीं है, उनमें जल्द से जल्द बिजली पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिन विद्यालयों में भवन की कमी होने से बच्चों को बरामदे में बिठा कर पढ़ाई करायी जा रही है, वहां गरमी को देखते हुए फूस का झोंपड़ीनुमा कमरा बनाया जायेगा.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशाेक कुमार, स्थापना महेश कुमार, सर्वशिक्षा अभियान के रामसागर सिंह व जिला मिड डे मील पदाधिकारी कौशल किशोर उपस्थित थे.