गिरफ्तारी वारंट जारी, बिल्डर अनिल का दिल्ली में लोकेशन
पटना. बिल्डर अनिल सिंह और उनके सहयोगी रिंटू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. शनिवार की सुबह गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद पुलिस ने अनिल सिंह की खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान उसका लोकेशन दिल्ली में मिला. पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है. […]
पटना. बिल्डर अनिल सिंह और उनके सहयोगी रिंटू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. शनिवार की सुबह गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद पुलिस ने अनिल सिंह की खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान उसका लोकेशन दिल्ली में मिला. पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है. वहीं, घटना के दिन अनिल सिंह की तरफ से मारपीट करनेवाले रंजन सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल शनिवार की सुबह रंजन को पूछताछ के लिए उठाया गया था. पूछताछ में बात सामने आयी कि वह एक्जीविशन रोड में मंदिर की विवादित जमीन को खाली कराने के लिए 28 अप्रैल को गया था. इसकी पुष्टि होने के बाद उसको जेल भेज दिया गया. वहीं, बिल्डर अनिल सिंह और उसके सहयोगी रिंटू सिंह के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है.
इधर 28 अप्रैल की घटना के दौरान युवक को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की ओर से उसकी मां के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में डीएसपी टाउन कैलाश प्रसाद को दोषी पाये जाने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं. एसएसपी मनु महाराज ने रिपोर्ट में लिखा है कि घटना के दौरान डीएसपी का व्यवहार महिला के प्रति ठीक नहीं था.