अग्निपीड़ितों को राहत और सहायता की कोई योजना नहीं : सुशील मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने अगलगी प्रभावित दरभंगा के कोलहटा पटोरी और आसपास के इलाके का भ्रमण कर पटना आने पर बताया कि छह दिन बाद भी पूरा क्षेत्र श्मशान बना है. तीन किमी में फैली आग से एक हजार से ज्यादा घर जल कर राख हो […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने अगलगी प्रभावित दरभंगा के कोलहटा पटोरी और आसपास के इलाके का भ्रमण कर पटना आने पर बताया कि छह दिन बाद भी पूरा क्षेत्र श्मशान बना है. तीन किमी में फैली आग से एक हजार से ज्यादा घर जल कर राख हो चुके हैं. अगलगी की सूचना के चार घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, जिसमें पर्याप्त पानी भी नहीं था. सरकार के पास आग बुझाने से लेकर पीड़ितों को राहत व सहायता देने की कोई कारगर योजना नहीं है.
मोदी ने कहा कि न तो कहीं विशेष राहत शिविर लगाये गये हैं और न ही प्रदेश के अधिकतर थानों में आग बुझाने के लिए दमकल है. अगलगी प्रभावित क्षेत्रों में चापाकलों के क्षतिग्रस्त होने से जहां पीने के पानी का संकट है, वहीं राहत व अनुदान वितरण में भी भारी भेदभाव किया जा रहा है. राज्य में अब तक अगलगी में 74 लोगों की मौत हो चुकी है.
16 हजार से ज्यादा घर और दो हजार एकड़ से ज्यादा में लगी फसलें खाक हो चुकी हैं. प्रदेश के 900 थानों में दमकल की व्यवस्था का निर्णय था, पर मुकम्मल इंतजाम नहीं है. पीड़ित परिवारों को विशेष शिविर लगा कर पका हुआ भोजन, पीने का पानी, अस्थायी शौचालय, दवा और संचार की सुविधा दिये जाने के प्रावधान के बावजूद किसी भी इलाके में शिविर नहीं लगाये गये हैं.