कॉलेज में पांच घंटे जरूर रहें शिक्षक : मंत्री

पटना : राज्य के शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने उच्च शिक्षा की बेहतरी और मजबूती पर जोर देते हुए कहा है कि शिक्षक काॅलेज में कम से कम पांच घंटे अवश्य रहें. उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए टीम वर्क के रूप में काम करना होगा. डाॅ चौधरी शनिवार को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 7:52 AM
पटना : राज्य के शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने उच्च शिक्षा की बेहतरी और मजबूती पर जोर देते हुए कहा है कि शिक्षक काॅलेज में कम से कम पांच घंटे अवश्य रहें. उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए टीम वर्क के रूप में काम करना होगा. डाॅ चौधरी शनिवार को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत राज्य के विवि और काॅलेज के लिए 37 करोड़ राशि जारी करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन टेक्सटबुक परिसर में किया गया था.
इस मौके पर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा परिषद के परियोजना निदेशक सह सचिव के सेंथिल कुमार भी उपस्थित थे. मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा मजबूत और बेहतर होगा तो इसका दूरगामी परिणाम निकलेगा. कुलाधिपति भी उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए गंभीर हैं. कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न काॅलेज के प्राचार्य और शिक्षकों से कहा कि वे अपना बेहतर परिणाम दें. नेक से अभी 53 काॅलेज को ग्रेडिंग मिली हुई है यह संख्या और बढ़े इस दिशा में काम करने की जरूरत है. काॅलेज का भवन और उपकरण स्तरीय हो. यह सब तभी संभव होगा जब टीम वर्क के रूप में काम होगा.
सभी को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी. 14 मई को कुलाधिपति ने राजगीर में कुलपतियों की बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा परिषद के परियोजना निदेशक सह सचिव के सेंथिल कुमार ने विस्तार से अभियान की जानकारी दी और बताया कि 74 करोड़ स्वीकृत हुई है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए 37 करोड़ राशि जारी की गयी है. ललित नारायण मिथिला विवि को 10 करोड़ व 27 काॅलेजों को एक-एक करोड़ दिये गये हैं. कुल राशि का 35-35 प्रतिशत नये भवन निर्माण और जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे, जबकि 30 प्रतिशत राशि प्रयोगशाला के उपकरणों पर खर्च होंगे.इस मौके पर रूसा के उपाध्यक्ष कामेश्वर झा, उच्च शिक्षा के निदेशक डाॅ खालिद मिर्जा भी मौजूद थे.
इन काॅलेजों को मिले एक-एक करोड़
मगध महिला काॅलेज, आर्ट एंड क्राफ्ट काॅलेज, एएन काॅलेज, जेडी वीमेंस काॅलेज, बीडी कालेज (पटना), गया काॅलेज गया, एमएस काॅलेज मोतिहारी, एमडीडीएम काॅलेज, एलएस काॅलेज मुजफ्फरपुर आरएन काॅलेज हाजीपुर , एलएन काॅलेज भगवानपुर, आरएम काॅलेज सहरसा, आरएएनआर काॅलेज, समस्तीपुर काॅलेज, मिल्लत काॅलेज, महारानी कल्याणी काॅलेज, सीएम साइंस काॅलेज, सीएम आर्ट एंड काॅमर्स कालेज (दरभंगा), जीडी काॅलेज बेगूसराय, एचपीएस काॅलेज मधेपुर, एसकेएम काॅलेज, वीमेंस काॅलेज समस्तीपुर, रामकृष्ण काॅलेज मधुबनी, जगदम काॅलेज छपरा, टीएनबी काॅलेज, एसएम काॅलेज (भागलपुर) और रामेश्वर लता संस्कृत काॅलेज दरभंगा.

Next Article

Exit mobile version