नीतीश ने नवाज शरीफ को बिहार आने का न्योता दिया

पटना: पाकिस्तान में हाल में संपन्न चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ को जीत के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार आने के लिए आमंत्रित किया है. नीतीश ने गत 13 मई को शरीफ को भेजे एक पत्र में पाकिस्तान में हाल में संपन्न हुए चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

पटना: पाकिस्तान में हाल में संपन्न चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ को जीत के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार आने के लिए आमंत्रित किया है.

नीतीश ने गत 13 मई को शरीफ को भेजे एक पत्र में पाकिस्तान में हाल में संपन्न हुए चुनाव में उनकी और उनके दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की निर्णायक जीत पर उन्हें बधाई देते हुए शरीफ को बिहार आने के लिए आमंत्रित किया है.

गत वर्ष अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान 15 नवंबर को शरीफ के साथ हुई मुलाकात की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि उनकी यह जीत दोनों देशों के संबंध को और भी बेहतर बनाने और आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति को अधिक बेहतर कैसे बनाने के लिए निर्णायक पहल कर सकते हैं. नीतीश ने शरीफ से कहा है कि अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान भी उन्होंने उनसे बिहार आने का न्योता दिया था और वे इसे फिर दोहरा रहे हैं.पाकिस्तान में हाल में संपन्न चुनाव के तहरीक ए इंसाफ पार्टी के बेहतर प्रदर्शन और पर उसके अध्यक्ष इमरान खान को भी लिखे पत्र में नीतीश ने कहा है कि लोकतंत्र की नींव तभी मजबूत हो सकती है जब एक विश्वसनीय और जिम्मेदार विपक्ष होता है.

नीतीश ने इमरान से कहा कि वे अपने देश में लोकतंत्र को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभा सकते हैं.उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान इमरान की दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की हैं. नीतीश की पाकिस्तान यात्रा के दौरान इमरान खान द्वारा बिहार विकास मॉडल की तारीफ किए जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने इमरान को भी बिहार आने के लिए आमंत्रित किया.

Next Article

Exit mobile version