फुलवारीशरीफ : गोनपुरा स्थित इमारते शरिया के संरक्षण में संचालित मदरसा अल-इसलामिया के सचिव मौलाना जुनैद आलम कासमी को हटाने को लेकर छात्रों ने सोमवार को जम कर हंगामा किया.
सूचना पाकर एएसपी राकेश कुमार व बीडीओ शमशीर मल्लिक फुलवारीशरीफ, बेऊर, शास्त्रीनगर और जानीपुर थानाें समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और हालत को संभाला. इमारते शरिया के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी दर्जनों लोगों के साथ गोनपुरा मदरसा पहुंचे. इमारत के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने मदरसा अल -इसलामिया के सचिव मौलाना जुनैद आलम कासमी पर अनियमितता का आरोप लगते हुए उन्हें हटाने का फैसला किया. सोमवार को गोनपुरा स्थित मदरसा अल-इसलामिया के सचिव मौलाना जुनैद आलम कासमी को हटाने का फरमान इमारते शरिया के नायब काजी मो वसी अहमद ने सुनाया. नये सचिव के रूप में मौलाना सुहैल अहमद नदवी को बनाये जाने का एलान किया गया. इसके अलावा दो उप सचिव मौलाना शिवली अल कासमी एवं नायब काजी मो वसी अहमद को बनाया गया.
इसी फरमान के एलान की जानकारी जब मदरसा अल इसलामिया के छात्रों को लगी, तो वहां जम कर हंगामा करने लगे. छात्रों का कहना था कि मदरसा अल-इसलामिया के सचिव मौलाना जुनैद आलम कासमी सोलह सालों से सचिव और एक शिक्षक के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं, जिन्हें सचिव के पद पर से हटाये जाने का फैसला एक साजिश के तहत लिया गया. इस मामले पर मदरसा अल-इसलामिया के सचिव मौलाना जुनैद आलम कासमी ने बताया की दारुल अल इस्लामिया एक अलग ट्रस्ट है. मदरसा का पूरा खर्च आय- व्यय मदरसा अल -इसलामिया ही उठाती है.इस संस्था पर इमारत शरिया एक संरक्षक के रूप में काम करता है.
एएसपी राकेश कुमार ने बताया की पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है. पूरा विवाद मदरसा अल -इस्लामिया ट्रस्ट के भूमि से जुड़ा है. यहां पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. दोनों गुटों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.