धूप में भी वोट मांग रहे प्रत्याशी
मसौढ़ी : पंचायत चुनाव में बेमुश्किल से 10 दिन शेष रह गये हैं और प्रत्याशी धूप में भी गांवों के पगडंडियों में लोगों से संपर्क कर वोट मांग रहे हैं. शनिवार को धनरूआ दक्षिणी पूर्वी भाग 24 से जिला पर्षद के लिए भाग्य अजमा रही पूनम देवी अपने पति सह मोरियावा पंचायत से मुखिया पद […]
मसौढ़ी : पंचायत चुनाव में बेमुश्किल से 10 दिन शेष रह गये हैं और प्रत्याशी धूप में भी गांवों के पगडंडियों में लोगों से संपर्क कर वोट मांग रहे हैं. शनिवार को धनरूआ दक्षिणी पूर्वी भाग 24 से जिला पर्षद के लिए भाग्य अजमा रही पूनम देवी अपने पति सह मोरियावा पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी रंजन कुमार के साथ घर-घर घूम कर अपने लिए वोट मांगा.
इस दौरान उनके ससुर सह समाजसेवी राजनंदन ने समाज के प्रति अपने द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों को लोगों के बीच रखा और उसे आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया. इधर मतदाताओं की चुप्पी सारे प्रत्याशियों को सकते में डाल दिया है.इस मौके पर अभय यादव,बृजु यादव, अशोक सिंह, विकास कुमार, नवीन सिंह, अमोद शर्मा, महेंद्र बिंद, सत्यानंद यादव आदि मौजूद थे.