पालीगंज में दो मुखिया प्रत्याशी भिड़े, फायरिंग, तीन घायल

मंगल बीघा स्थित मतदान केंद्र नंबर 332 की घटना आधा दर्जन राउंड गोलीबारी, अफरा-तफरी पालीगंज : सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मंगल बीघा स्थित मतदान केंद्र नंबर 332 पर किसी बात को लेकर दो मुखिया प्रत्याशी में आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान तीन लोग गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 7:05 AM
मंगल बीघा स्थित मतदान केंद्र नंबर 332 की घटना
आधा दर्जन राउंड गोलीबारी, अफरा-तफरी
पालीगंज : सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मंगल बीघा स्थित मतदान केंद्र नंबर 332 पर किसी बात को लेकर दो मुखिया प्रत्याशी में आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पास के ही अस्पताल में भरती कराया गया.
वहीं , दोनों पक्षों के लोगों ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए ताबड़तोड़ छह राउंड हवाई फायरिंग की, जिसे लेकर मतदान केंद्र के बाहर अफरा- तफरी मची रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान मंगल बीघा के मतदान केंद्र संख्या 332 पर वोट को लेकर मुखिया प्रत्याशी गोपाल यादव व कृष्णा यादव आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट की. मारपीट को देख कर दोनों पक्षों के लोग काफी संख्या में जुट गये.
दोनों ओर के लोगों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगो ने क्षेत्र में वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए अत्याधुनिक हथियार से करीब छह राउंड हवाई फायरिंग की. फायरिंग के दौरान मतदान केंद्र के आसपास में रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. लोगों ने इधर- उधर भाग कर अपनी अपनी जान बचायी. कुछदेर के लिए मतदान केंद्र पर मतदान का कार्य भी बाधित हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
वहीं, इस घटना में कृष्णा यादव व गोपाल यादव समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. इधर, गांव में अभी भी तनातनी का माहौल बना हुआ है. पालीगंज एसडीओ विनोद कुमार ने घटना की पृष्टि करते हुए मामले को शांत कराने की बता कहीं है.

Next Article

Exit mobile version