पंचायत चुनाव को लेकर दागियों के खिलाफ कार्रवाई
मोकामा : पंचायत चुनाव को लेकर मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में दागियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू हो गयी है. एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मोकामा थाना द्वारा 137 दागियों के खिलाफ 107 […]
मोकामा : पंचायत चुनाव को लेकर मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में दागियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू हो गयी है. एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मोकामा थाना द्वारा 137 दागियों के खिलाफ 107 तथा दो लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गयी है.
हथिदह थाना द्वारा 25 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है. मरांची थाना द्वारा 67 लोगों के खिलाफ 107 तथा तीन लोगों के खिलाफ सीसीए, पंचमहला ओपी द्वारा 25 लोगों के खिलाफ 107 तथा दो के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गयी है.
इसके अलावा घोसवरी प्रखंड में भी बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गयी है.घोसवरी थाना द्वारा 160 दागियों के खिलाफ 107 तथा सात बदमाशों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गयी है. साम्यागढ़ ओपी थाना क्षेत्र में 160 दागियों के खिलाफ 107 तथा दो लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गयी है. एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले दागियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.