ठंडे पानी से राहगीरों को राहत

पटना : राहगीरों को राहत दिलाने के लिए प्रभात खबर की ओर से बोरिंग रोड चौराहा पर लगाये गये प्याऊ में राहगीरों की भीड़ उमड़ रही है. इस रिकॉर्डतोड़ गर्मी में लोग सूख रहे हलक को ठंड से भिगोने के लिए प्याऊ पर पहुंच रहे हैं. प्रभात खबर के इस अभियान में ईशानी ट्रेडिशन, डीवाइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 7:09 AM
पटना : राहगीरों को राहत दिलाने के लिए प्रभात खबर की ओर से बोरिंग रोड चौराहा पर लगाये गये प्याऊ में राहगीरों की भीड़ उमड़ रही है. इस रिकॉर्डतोड़ गर्मी में लोग सूख रहे हलक को ठंड से भिगोने के लिए प्याऊ पर पहुंच रहे हैं. प्रभात खबर के इस अभियान में ईशानी ट्रेडिशन, डीवाइ पाटिल स्कूल व ऑटो मोडा वेस्पा एजेंसी का भी सहयोग मिल रहा है. प्रभात खबर के साथ ही उनके प्रतिनिधि लोगों को ठंडा-शीतल जल उपलब्ध करा रहे हैं.
डीएम ने तीन जगहों पर किया प्याऊ का उद्घाटन: वहीं दूसरी ओर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को तीन जगहों पर प्याऊ का उद्घाटन किया. यह प्याऊ जिलाधिकारी आवास के बाहर, जिला पुलिस मुख्यालय के समक्ष एवं कारगिल चौक के उत्तरी किनारे पर लगाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि शहर का प्रमुख स्थल होने के कारण यहां काफी लोगों का अाना-जाना लगा रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्याऊ की स्थापना की गयी है. डीएम ने भीषण गर्मी को देखते हुए कई स्वयंसेवी संस्थाओं से आगे बढ़ कर प्याऊ खोलने की अपील की है.
उन्होंने नगर निगम एवं नगर परिषद् को खराब पड़े चापाकलों की अविलंब मरम्मत करने तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नगर निगम व नगर परिषद् से समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल के साथ ओआरएस घोल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये. सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों में लू के मरीजों के इलाज व दवाओं की समुचित व्यवस्था को लेकर भी कहा गया.

Next Article

Exit mobile version