एयरपोर्ट और स्टेशन पर भी यात्रियों की होगी जांच

पटना : बिहार सरकार पटना एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर स्कैनर मशीन लगावाएगी, ताकि बिहार के बाहर से आने वाले यात्रियों व उनके सामानों की जांच की जा सके कि वे शराब की बोतलें तो नहीं ला रहे हैं. इसको लेकर राज्य सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही सरकार शराब बंदी कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 7:10 AM
पटना : बिहार सरकार पटना एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर स्कैनर मशीन लगावाएगी, ताकि बिहार के बाहर से आने वाले यात्रियों व उनके सामानों की जांच की जा सके कि वे शराब की बोतलें तो नहीं ला रहे हैं. इसको लेकर राज्य सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही सरकार शराब बंदी कानून को और सख्त करने की तैयारी कर रही है.
उत्पाद व मद्य निषेध के सचिव केके पाठक ने बताया कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को पत्र लिख कर पटना एयरपोर्ट पर बिहार से बाहर से आने वाले यात्रियों के सामानों की जांच कराने की मांग की है. इसके लिए अलग से स्कैनर लगाने की अपील की है, ताकि बिहार में बाहर से शराब ना आ सके. अगर एयरपोर्ट प्रशासन स्कैनर नहीं लगा सकता है तो बिहार सरकार लगा देगी. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट के बाद एनाउंसमेंट किया जाये कि बिहार में शराब बैन है. अगर कोई यात्री बाहर से शराब लेकर आये हैं तो वे सीआइएसएफ के हवाले कर दें.
यही प्रक्रिया रेलवे स्टेशन पर भी लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि शराब बंदी के बाद से अब तक 1200 लोगों को शराब पीने और शराब के कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 90 फीसदी लोगों का बेल रिजेक्ट हो गया है. कुछ लोगों को जिन्हे बेल मिला है उन्हें किस आधार पर जमानत मिली, इसका अध्ययन किया जा रहा है. इसीआधार पर कानून को और कठोर किया जायेगा, ताकि शराब पीने या कारोबार करने वाले को जमानत ना मिले. के. के.
पाठक ने बताया कि सभी जगहों पर ब्रेथ एनेलाइजर दे दिया जा रहा है. राज्यों की सीमाओं पर भी यह मुहैया कराया जा रहा है, ताकि बगल के राज्यों या फिर नेपाल से शराब पीकर आने वालों की जांच की जा सके. बेतिया में पिछले दिन 12 लोगों को शराब पीकर आने के आरोप में पकड़ा गया है.
उन्होंने बताया कि ग्रेटेड चेक पोस्ट पर भी 25-30 शराब के टैंकर पकड़े गये हैं. इनमें डिजिटल लॉक नहीं लगा हुआ है, इसलिए इसे नहीं छोड़ा गया है. जब डिजिटल लॉक नहीं लगेगा जाने नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version