एटीएम तोड़ 4.54 लाख उड़ाये
बिक्रम : रविवार की रात चोरों ने नगर पंचायत स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप इंडिकैश बैंक की एटीएम तोड़ कर चार लाख 54 हजार रुपये उड़ा लिये. भीड़-भाड़ वाले बिहटा-पालीगंज पथ के बगल में इंडिकैश में चोरी की घटना की आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. सोमवार की सुबह जब ग्राहक पैसे […]
बिक्रम : रविवार की रात चोरों ने नगर पंचायत स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप इंडिकैश बैंक की एटीएम तोड़ कर चार लाख 54 हजार रुपये उड़ा लिये. भीड़-भाड़ वाले बिहटा-पालीगंज पथ के बगल में इंडिकैश में चोरी की घटना की आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. सोमवार की सुबह जब ग्राहक पैसे निकालने के लिए एटीएम के पास पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई. घटना के संबंध में इंडिकैश बैंक के स्टेट हेड प्रकाश झा ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.