आइजीआइएमएस में 14 करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में एक हजार सीटों की क्षमतावाला ऑडिटोरियम का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा. इस पर 14 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. नये स्टेट कैंसर वार्ड के पीछे खाली पड़ी जगह को ऑडिटोरियम के लिए चिह्नित कर लिया गया है. आइजीआइएमएस में […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में एक हजार सीटों की क्षमतावाला ऑडिटोरियम का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा. इस पर 14 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.
नये स्टेट कैंसर वार्ड के पीछे खाली पड़ी जगह को ऑडिटोरियम के लिए चिह्नित कर लिया गया है. आइजीआइएमएस में 350 सीटों की क्षमतावाला ऑडिटोरियम बनाया गया है. लेकिन, भीड़ को देखते हुये इसको बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अस्पताल प्रशासन को बोला था. उन्होंने फरवरी में अस्पताल की स्थापना दिवस के मौके पर यह बात कहीं थी. आदेश के बाद अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृति मिल गयी है.
आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने बताया किआइजीआइएमएस में एक हजार लोगों के बैठनेवाली क्षमता का नया ऑडिटोरियम बनाया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. जगह भी चिह्नित कर ली है.