मालगाड़ी से गंगा पार कराये जायेंगे ट्रक
राहत. गांधी सेतु पर दबाव कम करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति महात्मा गांधी सेतु को जाम से निजात दिलाने के लिए एक और पहल सरकार ने की है. पटना : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का लोड कम करने के लिए रेलवे ने बड़ी पहल की है. पुल […]
राहत. गांधी सेतु पर दबाव कम करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति
महात्मा गांधी सेतु को जाम से निजात दिलाने के लिए एक और पहल सरकार ने की है.
पटना : महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का लोड कम करने के लिए रेलवे ने बड़ी पहल की है. पुल पर जाम की सबसे बड़ी वजह बननेवाले ट्रकों को अब रेलवे मालगाड़ी के माध्यम से गंगा के दूसरे छोर तक पहुंचायेगा. इसको लेकर राज्य सरकार ने रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे सहमति मिल गयी है. इस योजना का नाम रोल ऑन व रोल ऑफ रखा गया है.
सोमवार को रेलवे बोर्ड की ओर से पूमरे मुख्यालय को आधिकारिक पत्र भेज दिया गया है. इस पत्र में ट्रकों को किस तरह से मालगाड़ी के माध्यम से पार कराया जाये, इसकी जानकारी दी गयी है.
फिलहाल इस तरह की योजना कोंकण रेलवे में चल रही है. बिहार में पहले चरण में पटना जिले के बिहटा से मुजफ्फरपुर के नारायणपुर या तुर्की और दूसरे चरण में फतुहा से मोकामा पुल के रास्ते ऐसी ट्रेन चलायी जायेंगी. मालगाड़ी पर ट्रकों की बुकिंग सामान्य पार्सल बुकिंग नियमों के तहत ही की जायेगी.
मिलेगी बड़ी राहत : ट्रकों को दीघा-सोनपुर रेल पुल व मोकामा रेल पुल के रास्ते से ले जाने पर महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का बोझ घटेगा. साथ ही शहर में भी ट्रकों के प्रवेश पर रोक लग सकेगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गंगा नदी पर बने दीघा रेल पुल के साथ ही बनने वाले नये पुलों पर भी सड़क पुल बनाने का प्रस्ताव है. हालांकि इसके बनने में काफी समय लगेगा. ऐसे में गंगा पार करने के लिए गांधी सेतु का ही सहारा लेना पड़ता है. दीघा-सोनपुर सड़क पुल तैयार हो जाने के बाद इस रास्ते से भी ट्रकों को हाजीपुर व सोनपुर होते हुए पार कराया जायेगा.
सरकार का प्रस्ताव मंजूर
गांधी सेतु पर लोड बढ़ गया है और हर दिन जाम की स्थिति की बनी रहती है. इसी जाम को कम करने के लिए सरकार की ओर से रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव गया था कि मालगाड़ी से ट्रकों को गंगा पार कराया जाये, ताकि पुल का लोड कम हो सके. इसकी स्वीकृति बोर्ड से मिल गयी है.
अरविंद रजक, मुख्य जनसंपर्क
अधिकारी, पूमरे
पटना सिटी : गांधी सेतु व एनएच पर जाम की समस्या सोमवार को भी कायम रही. दरअसल वाहनों के बढ़ते दबाव व मालवाहक वाहनों को रोके जाने से लगी लंबी कतार के बीच ओवरटेक करते वाहन ने जाम की समस्या को बनाये रखा. स्थिति यह थी कि महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से सुबह तीन घंटे से अधिक समय तक जाम लगता रहा.
गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर हो गयी थी. सुबह आठ बजे के आसपास में जाम की समस्या गहराने लगी, जो सुबह 11 बजे तक बनी रही. हालांकि, जाम में फंसे यात्री वाहन सरपट निकले, इसकी कोशिश पुलिसकर्मियों ने कर रखी थी. दोपहर में राहत रही. शाम चार बजे के बाद जाम की समस्या फिर हुई.