आरओबी के लिए राशि दे केंद्र: तेजस्वी

पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में लंबित आरओबी निर्माण के लिए राशि मुहैया कराने के लिए केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि आरओबी के निर्माण में केंद्र व राज्य कि हिस्सेदारी50-50 फीसदी है. लंबित आरओबी निर्माण के लिए आगले दो साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 7:22 AM
पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में लंबित आरओबी निर्माण के लिए राशि मुहैया कराने के लिए केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि आरओबी के निर्माण में केंद्र व राज्य कि हिस्सेदारी50-50 फीसदी है. लंबित आरओबी निर्माण के लिए आगले दो साल में 1600 से 1900 करोड़ की आवश्यकता है. वर्ष 2016-17 में 800 से 950 करोड़ चाहिए.
इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में आपके साथ हुई मुलाकात में पूरी राशि भेजे जाने का अनुरोध किया गया था. सड़क परिवहन मंत्रालय ने लंबित योजनाओं के लिए मात्र 230 से 250 करोड़ जारी किया है. आरओबी निर्माण के लिए 800 से 950 करोड़ मुहैया करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version