आरा-कटिहार : बिहार के भोजपुर और कटिहार जिले में आज अलग-अलग सडक हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 अन्य जख्मी हो गए. भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत दुलौर गांव के समीप आज एक ट्रक और एक मैक्स के बीच हुई सीधी टक्कर में मैक्स की छत पर सवार एक बैंड पार्टी के तीन सदस्यों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि 12 अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई मैक्स पर सवार सभी लोग एक बैंड पार्टी के सदस्य थे और वे उदवंतनगर थाना के कौरा गांव से पीरो थाना क्षेत्र जा रहे थे. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन के साथ फरार हो गये.
वहीं, कटिहार जिला के कुरसैला थानांतर्गत कटरिया गांव के समीप आज ट्रक और बोलेरो की सीधी टक्कर में जीप चालक सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि घायल दो यात्रियों ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया. कुरसैला थाना अध्यक्ष शिव शरण झा ने बताया कि मृतक में बोलोरो जीप चालक रंजन कुमार मिश्र, कैलाश मंडल, मनोज कुमार मनुज, सुनील यादव और चक्रवर्ती पासवान शामिल हैं. इसमें रंजन, सुनील और चक्रवर्ती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कैलाश और मनोज ने अस्पताल में दम तोड दिया. झा ने बताया कि बोलेरो जीप पर सवार ये लोग पूर्णिया में एक शादी में शामिल होकर खगडिया लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोडकर फरार हो गया.