लालू बोले, केजरीवाल कोई फिल्म की हिरोइन नहीं कि गले लगाऊं
रेवाड़ी : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधतेहुए कहा कि केजरीवाल कोई मुंबई की हिरोइन नहीं हैं कि वह उन्हें जबरदस्ती गले लगाऊं. गौर हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो एवं अरविंद केजरीवाल गले मिलते नजर आये थे. बाद में […]
रेवाड़ी : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधतेहुए कहा कि केजरीवाल कोई मुंबई की हिरोइन नहीं हैं कि वह उन्हें जबरदस्ती गले लगाऊं. गौर हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो एवं अरविंद केजरीवाल गले मिलते नजर आये थे. बाद में गले मिलते इन दोनों नेताओं की तसवीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लालू यादव ने मुझे जबरदस्ती गले लगा लिया था.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अपने समधी कैप्टन अजय यादव के कॉलेज में लॉ डिग्री वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को हरियाणा पहुंचे राजद सुप्रीमो ने इससंबंध मेंपूछेगये सवाल के जवाब में यह बातें कहीं. रिपोट्स के मुताबिक इसके साथ ही मीडियाकर्मियों से बातचीत में लालू ने अगस्ता वेस्टलैंड में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम आने के सवाल पर कहा कि यदि सोनिया भ्रष्ट हैं तो हर कोई भ्रष्ट है. कोई साफ नहीं है. भाजपा वाले महज अपनी नाकामियां छिपाने के लिए जनता का ध्यान बांटना चाहते हैं.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में केजरीवाल को गले लगाया था, इसके बाद सियासी गलियारों और सोशल मीडिया में केजरीवाल की काफी आलोचना हुई. चारों तरफ अपनी आलोचना होने पर केजरीवाल ने कहा था कि लालू यादव ने जबरन उन्हें खींचकर गले लगा लिया था.