डय़ूटी में कोताही बरती तो होगी कड़ी कार्रवाई

पटना: शहर में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एसएसपी मनु महाराज ने तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों को अपने इलाके में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया है. ठंड में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को लेकर राहगीरों से भी पूछताछ हो रही है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर उनके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 9:02 AM

पटना: शहर में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एसएसपी मनु महाराज ने तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों को अपने इलाके में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया है.

ठंड में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को लेकर राहगीरों से भी पूछताछ हो रही है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर उनके खिलाफ ड्यूटी में कोताही की शिकायत आती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. करीब दो घंटे से अधिक चली क्राइम मीटिंग में उन मामलों पर भी चर्चा हुई, जो अभी तक अनसुलङो हैं.

लंबित वारंट व कुर्की-जब्ती के निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अभी से ही होटल व सार्वजनिक स्थलों की चेकिंग नियमित करने व जमानत पर छूट अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version