सिटी एसपी गाली गलौज का आरोप

पटना: न्यू बाइपास रोड निवासी डॉ विभा कुमारी ने शुक्र वार को बिहार राज्य महिला आयोग में सिटी एसपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने सिटी एसपी पर अमानवीय व्यवहार करने व गाली-गलौज देकर अपमानित करने का आरोप लगाया है. इस पर आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी को पत्र लिख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 9:03 AM

पटना: न्यू बाइपास रोड निवासी डॉ विभा कुमारी ने शुक्र वार को बिहार राज्य महिला आयोग में सिटी एसपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने सिटी एसपी पर अमानवीय व्यवहार करने व गाली-गलौज देकर अपमानित करने का आरोप लगाया है. इस पर आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी को पत्र लिख कर स्पष्ट जानकारी मांगी है.

आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी. 17 जनवरी को डॉ विभा को बुलाया गया है. डॉ विभा ने बताया कि वह सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ पेशे से डॉक्टर हैं. न्यू बाइपास रोड पर फोर्ड हॉस्पिटल के पास उनका क्लिनिक है. बीते माह अनुराधा नाम की लड़की को मदद करने पर पुलिस से प्रताड़ित हो रही हूं.

रामकृष्णा नगर थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन मदद मिलने के बजाय धमकी दी गयी. तीन अक्तूबर को एएसपी कार्यालय में आवेदन देने पर परेशानी शुरू हो गयी. पुलिस द्वारा गाड़ी का एक्सीडेंट भी कराया गया. इसकी शिकायत डीजीपी से की, तो मुङो झूठे केस में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. जब इसकी जानकारी डीजीपी को हुई, तो रात में मुङो छोड़ दिया गया. फिर पांच जनवरी को थाने से फोन कर मुङो सिटी एसपी से मिलने के लिए बुलाया गया. साथ ही फोन पर गंदी-गंदी गालियां दी गयीं.

पूछे जाने पर सिटी एसपी ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि किसी प्रकार की शिकायत की गयी है. अगर मैंने किसी प्रकार की बदतमीजी की है, तो वह सीसीटीवी कैमरा में अवश्य ही कैद हुआ होगा.

Next Article

Exit mobile version