10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्रा एक्जॉक्टिका होटल आज होगा कुर्क

बिल्डर अनिल सिंह फरार घोषित पटना : एक्जीबिशन रोड में राधा कृष्णा मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के दौरान हुए उपद्रव के मामले में नामजद आरोपित बिल्डर अनिल सिंह को फरार घोषित कर दिया गया है. मंगलवार को एक्जीबिशन रोड स्थित उसके पाटलिपुत्र एक्जॉक्टिका होटल परिसर में डुगडुगी बजा कर फरार होने की जानकारी […]

बिल्डर अनिल सिंह फरार घोषित
पटना : एक्जीबिशन रोड में राधा कृष्णा मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के दौरान हुए उपद्रव के मामले में नामजद आरोपित बिल्डर अनिल सिंह को फरार घोषित कर दिया गया है. मंगलवार को एक्जीबिशन रोड स्थित उसके पाटलिपुत्र एक्जॉक्टिका होटल परिसर में डुगडुगी बजा कर फरार होने की जानकारी दी गयी. साथ ही गांधी मैदान थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने माइक से घोषणा की कि अनिल सिंह फरार है और जिन्हें भी जानकारी मिले, वह पुलिस को सूचना दें. होटल में इसका इश्तेहार भी चिपकाया गया.
बताया जाता है कि बुधवार को अनिल सिंह के इस होटल की कुर्की-जब्ती की जायेगी. इसके बाद उसकी अन्य संपत्ति की जानकारी देकर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया की जायेगी. बिल्डर अनिल सिंह मंगलवार की देर शाम तक पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था, जिसके कारण अब यह स्पष्ट हो गया है कि बुधवार को कुर्की-जब्ती जरूर होगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इश्तेहार चिपका दिया गया है और कुर्की-जब्ती भी होगी.
दो आइओ हो सकते हैं सस्पेंड : 05
बिल्डर अनिल िसंह पर दर्ज हैं 11 मामले
कोतवाली थाना : 775/13, 316/14, 212/14, 215/14 (ये चारों केस पैसा लेकर फ्लैट नहीं देने से जुड़े हैं), 62/16 (पैसा लेकर फ्लैट नहीं देने के संबंध में), 66/16 व तीन अन्य मामले (पाटलिग्राम, कुम्हरार में पैसा लेकर फ्लैट नहीं देने और पैसा भी नहीं वापस करने के संबंध में)
गांधी मैदान थाना : 131/14 और राधा कृष्ण मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के दौरान हंगामा, उपद्रव कर दो लोगों के सिर फोड़ देने का केस
आलमगंज थाना : 242/13 (जमीन संबंधित विवाद)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें