13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर पर जाकर भी शराब पी, तो बचना होगा मुश्किल

एक्शन में प्रशासन. एसएसबी के जवान को शराबियों को पकड़ने के लिए किया गया अधिकृत, तेज हुई छापेमारी सूबे में शराबबंदी का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अब राज्य की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. पटना : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के उपायुक्त […]

एक्शन में प्रशासन. एसएसबी के जवान को शराबियों को पकड़ने के लिए किया गया अधिकृत, तेज हुई छापेमारी
सूबे में शराबबंदी का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अब राज्य की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है.
पटना : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के उपायुक्त सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने कहा है कि लोगों ने यदि बॉर्डर पर भी शराब पी, तो बच नहीं सकेंगे. राज्य की सभी सीमा पर ब्रेथ एनालाइजर (सांस की जांच से शराब पीने की जानकारी लेने की मशीन) के साथ पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. उत्पाद विभाग बिहार की सीमा पार कर शराब पीनेवालों का ट्रैकिंग कर रही है. वे जैसे ही बिहार की सीमा में लौटेंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सिन्हा विभागीय सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्हेांने कहा कि सीमा पर शराब पीने वालों को पकड़ने के लिए एसएसबी के जवानों को 20, रेल पुलिस को 10 और जिलों को 70 ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराये गये हैं. जल्द ही दो सौ और ब्रेथ एनालाइजर शराबियों को पकड़ने के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि अब तक 19076 छापेमारी की गयी है. 15 हजार मुकदमे दर्ज किये गये हैं. अब तक 1309 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 1278 को जेल भेज दिया गया. 264 को ही जमानत मिली है. अब तक 39130.2 लीटर अवैध देसी शराब, 14976 लीटर स्पिरिट, 370.9 क्विंटल महुआ, 23 चुलाई मशीन और 1694.9 लीटर ताड़ी बरामद की जा चुकी है.
बॉर्डर पर शराब पीनेवाले 67 गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि सीमा पार कर शराब पीनेवाले 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसमें बेतिया बोर्डर से 25, पश्चिम बंगाल और किशनगंज बॉर्डर से छह, यूपी और गोपालगंज बॉर्डर से 15 और पश्चिम बंगाल-अररिया बॉर्डर से 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सीमा पर होगा प्रचार : उन्होंने बताया कि राज्य में शराबबंदी के लिए राज्य की सीमा और रेलवे के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा. नेपाल बॉर्डर पर शराबबंदी के लिए केंद्र सरकार को नेपाल सरकार से बात करने के लिए पत्र लिखने पर विचार किया जायेगा. हवाई अड्डा अथॉरिटी से भी विभागीय प्रधान सचिव ने इस मामले में विमर्श किया है.
जीपीएस से लैस है ब्रेथ एनालाइजर : शराब पीनेवालों की पहचान के लिए जीपीएस से लैस ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग किया जा रहा है. इससे शराब की मात्रा, जांच का समय और जांच की जगह की सूचना का लेजर प्रिंट मिलता है.
वाहनों में डिजिटल लॉकर : राज्य से होकर जाने वाली शराब की गाड़ियों में डिजिटल लॉकर लगाये जा रहे हैं. इसके लिए एनएसडी टेलिमैट्रिक्स प्रा लिमिटेड द्वारा 50 डिजिटल लॉकरों उपयोग किया जा रहा है. फिलहाल राज्य में 50 डिजिटल लॉकरों से वाहनों का परिचालन हो रहा है. बुधवार को एक सौ और एक सप्ताह के अंदर एक हजार डिजिटल लॉकर उपलब्ध हो जायेंगे. एनएसडी टेलिमैट्रिक्स प्रा लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शराब से लदे वाहन सबसे अधिक पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे हैं.
सहयोग पत्र जारी किया
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने यूपी, प. बंगाल और झारखंड सरकार को राज्य में देसी शराब बंदी में सहयोग के लिए लिखे पत्र को जारी किया गया. पत्रकार सम्मेलन में जारी पत्र के बारे में श्री सिन्हा ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से अपील किया गया है कि बिहार में शराबबंदी में वे सहयोग करें. हालांकि यह पत्र सिर्फ देसी शराब की बंदी के लिए ही 18 जनवरी को लिखा गया था. इसके तुरंत बाद ही राज्य सरकार ने विदेशी शराब की बंदी का भी ऐलान कर दिया था.
विमान से बिहार में प्रवेश करने वालों को अब शराब पीकर एयरपोर्ट पर उतरना मुश्किल होगा. शराबबंदी को पूर्ण रूप देने के लिए एयरपोर्ट पर भी ब्रेथ एनालाइजर रखा जायेगा और वैसे यात्रियों की जांच होगी, जिनके ऊपर शक होगा. मंगलवार को एयरपोर्ट पर इसको लेकर बैठक की गयी, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हवाई मार्ग से कोई व्यक्ति शराब लेकर बिहार में नहीं पहुंच पाये और परिसर में इसको लेकर कई निर्णय लिया गया है.
बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया, सीआइएसएफ धर्मवीर यादव और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर मौजूद थे.
सहयोग पत्र जारी किया
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने यूपी, प. बंगाल और झारखंड सरकार को राज्य में देसी शराब बंदी में सहयोग के लिए लिखे पत्र को जारी किया गया. पड़ोसी राज्यों से सहयोग की अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें