पेपर लीक के धंधे से बना करोड़पति, पटना पुलिस लेगी रिमांड पर
पटना : आलमगंज नूरानी बाग के मामूली परिवार से ताल्लुक रखनेवाला अभिमन्यु कुमार अब करोड़पति है. वह 20 लाख के इंडिवर कार से घूमता था. उसने मेडिकल और इंजीनियरिंग के पेपर लीक के धंधे से अब तक करोड़ों रुपये कमाये हैं. यूपी के राजनीतिक गलियारे में गहरी पैठ बनाने के बाद अभिमन्यु ने यूपी और […]
पटना : आलमगंज नूरानी बाग के मामूली परिवार से ताल्लुक रखनेवाला अभिमन्यु कुमार अब करोड़पति है. वह 20 लाख के इंडिवर कार से घूमता था. उसने मेडिकल और इंजीनियरिंग के पेपर लीक के धंधे से अब तक करोड़ों रुपये कमाये हैं.
यूपी के राजनीतिक गलियारे में गहरी पैठ बनाने के बाद अभिमन्यु ने यूपी और बिहार में अपना नेटवर्क खड़ा किया, इसके बाद दूसरे स्टेटों में भी उसके गुर्गे इस काले कारनामे को अंजाम देने लगे. करीब दो साल से इस धंधे में उतरा अभिमन्यु पहली बार वाराणसी एसटीएफ के हाथ लगा है. पटना पुलिस बिहार के रहनेवाले अभिमन्यु कुमार, प्रियंका ठाकुर और संजय कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है.
दरअसल इस धंधे में उतरने के बाद अभिमन्यु ने सबसे पहले प्रियंका ठाकुर का इस्तेमाल किया, जो उसकी अपनी भांजी है. प्रियंका परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस के माध्यम से पेपर को लीक करती थी. इस धंधे में हाथ डालने के बाद यह गैंग मालामाल हो गया.
इसके बाद इसने सभी राज्य में अपना नेटवर्क बना लिया. खास बात यह है कि इस गैंग की करतूत वाराणसी पुलिस को पहले से मालूम थी, लेकिन गैंग सरगना की राजनीतिक पहुंच की जानकारी होने के कारण पुलिस आंख मूंदी हुई थी. सियासी संबंध होने की बात तब और प्रमाणित हो गयी, जब एक मई को यूपी एसटीएफ ने गैंग को पकड़ने के साथ सपा और भाजपा के झंडे लगे दो लक्जरी वाहन बरामद किये.
इतना ही नहीं, जब सारनाथ थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा था, तो पुलिस के पास लगातार नेताओं के फोन आ रहे थे, ये लोग गाड़ी को छोड़ने का दबाव बना रहे थे, लेकिन मामला चूंकि एसटीएफ ने दर्ज कराया था, इसलिए मध्यम कदवाले नेता इस मामले को मैनेज नहीं कर पाये.
वहीं इस गैंग के पकड़े जाने के बाद बिहार का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है. गैंग सरगना समेत तीन लोग पटना के हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. अब पटना पुलिस कोर्ट में आवेदन देकर तीनों को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ से कुछ खुलासा और हो सकता है.
एक मई को वाराणसी के ढेलपुर स्थित आरएस काॅन्वेंट स्कूल के सामने से यूपी एसटीएफ ने एआइपीएमटी का पेपर लीक कराने वाले गैंग के सरगना अभिमन्यु कुमार और उसकी भांजी प्रियंका ठाकुर को गिरफ्तार किया था. दोनों की निशानदेही पर स्कूल की थाेड़ी दूरी से अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से दो लाख रुपये कैश, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक पिस्टल, तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की गयीं. खास बात यह है कि सरगना अभिमन्यु कुमार, प्रियंका ठाकुर एवं संजय कुमार बिहार के रहने वाले हैं. इसमें अभिमन्यु (नूरानी बाग, आलमगंज), प्रियंका (समस्तीपुर) तथा संजय (बीएमपी राेड, पटना) का रहने वाला है.