अब तक ठप पड़ा है ऑनलाइन नक्शा पारित करने का काम
पटना : -म्यूनिसिपैलिटी सेवा के तहत नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन प्राप्त करने और स्वीकृत नक्शे को निर्गत करने की सुविधा को ऑन लाइन करना है. इस सुविधा को 11 अप्रैल से लागू करते हुए नगर आयुक्त ने मैनुअल आवेदन लेने पर रोक लगा दी. हालांकि, आज तक ऑनलाइन सुविधा शुरू नहीं की जा सकी […]
पटना : -म्यूनिसिपैलिटी सेवा के तहत नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन प्राप्त करने और स्वीकृत नक्शे को निर्गत करने की सुविधा को ऑन लाइन करना है. इस सुविधा को 11 अप्रैल से लागू करते हुए नगर आयुक्त ने मैनुअल आवेदन लेने पर रोक लगा दी. हालांकि, आज तक ऑनलाइन सुविधा शुरू नहीं की जा सकी है. स्थिति यह है कि न तो मैनुअल आवेदन लिया जा रहा है और न ही ऑनलाइन. इससे नक्शा स्वीकृति का काम ठप पड़ा है.
हालांकि, नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने पिछले दिनों शहरी योजना के निदेशक को निर्देश दिया था कि 30 अप्रैल तक इ-म्यूनिसिपैलिटी सेवा के तहत कंप्यूटर, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड की सुविधा सुनिश्चित करते हुए ऑनलाइन नक्शा पारित करना शुरू करें. पर तीन मई तक ऐसा नहीं हो सका.