पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 मई को धनबाद से झारखंड में भी शराबबंदी के अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. अब शराबबंदी को लेकर बिहार और झारखंड की सरकारें आमने-सामने हैं. झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बिहार में शराबबंदी को लेकर कहा कि दस सालों तक नीतीश कुमार ने लोगों को शराब पिला-पिलाकर नशेड़ी बना दिया और अब शराबबंदी की बात करते हैं. रघुवर दास ने कहा कि नीतीश कुमार पर सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है, बहुत जल्द यह बुखार उतर जायेगा.
झारखंड में नहीं चलेगा बिहार मॉडल
रघुवर दास ने साफ संकेत दिया कि बिहार का मॉडल झारखंड में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी है और जब लोग बेरोजगार होते हैं, तब उन्हें शराब की लत लग जाती है. रघुवर दास ने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में बिहार नहीं बल्कि गुजरात मॉडल चलेगा. रघुवर दास ने कहा कि नीतीश कुमार अंगुली काटकर शहीद बनना चाहते हैं. ऐसा नहीं चलेगा.
राज्य अपने हिसाब से योजना बनायेगा
झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने बिहारियों को किसने नशेड़ी बनाया. रघुवर दास ने कहा कि हर राज्य की अपनी जरूरत होती है. उस हिसाब से योजनाएं बनती हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गलत संगत में चले गये हैं. रघुवर दास का कहना था कि जो लोग बिहार में शराबबंदी की बात करते हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि यह नीतीश कुमार की असफलता है कि वो लोगों को शराब पिलवाते रहे हैं.
जदयू ने दिया जवाब
रघुवर दास के बयान के बाद जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री का मेडिकल टेस्ट होना चाहिए. रघुवर दास शराब के नशे में चूर हैं. नीरज कुमार ने रघुवर दास पर हमला करते हुए कहा कि शराबियों को ही शराबबंदी से एतराज होता है. नीतीश के झारखंड पहुंचने से पहले रघुवर बेचैन हो गये.